अपने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के साथ जियो ने अब तक 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर्स जोड़े है. जियो प्राइम मेंबरशिप को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. शानदार रिस्पॉन्स के चलते जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम को 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. प्राइम मेंबर पर टैरिफ प्लान जुलाई से लागू होगें.
जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए 'जियो समर सरप्राइज' स्कीम का एनाउंसमेंट किया. जियो प्राइम मेंबर्स अगर 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए (या इससे ज़्यादा का प्लान) का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विसेज दी जाएंगीं. कॉम्पिलमेंट्री सर्विसेज ख़त्म होने के बाद जुलाई से उन्हें रीचार्ज करवाना होगा.
मतलब 303 का रिचार्ज करवाने पर जियो 30 जून तक फ्री ही जायेगा।