1.
हसना पेट पकड के.. 😛😛
दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई.
पहली 👸🏼- कहो बहिन, तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी 👩 - ज्यादा ठण्ड लगने के कारण और
तुम्हारी ?
पहली 👸🏼 - हाई ब्लड प्रेशर के कारण. बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था. एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं. मैं फ़ौरन
घर पहुंची तो
देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं.
दूसरी 👩 - फिर क्या हुआ ?
पहली 👸🏼 - खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को घर के कोने कोने में, तहखाने में, पर्दों के पीछे, गार्डेन
में यहाँ तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली. मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई.
दूसरी 👩 - काश !!! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिन्दा होते...😳😳😳😳😄😄😄😄😄😂😂😂😂
2.
टीचर : सबसे चतुर जानवर कौन है ??
पप्पू : हिरन...!!
टीचर : कैसे ??
पप्पू : इसने सतयुग में राम को फँसाया और कलयुग में सलमान को...!!😜😜
3.
आओ थोडा हँस लें😀😄😹
सोचिए......
यदि प्रधान मन्त्री मोदी जी कह दें कि :
शौचालय जाने के बाद हाथ साबुन से धोना आवश्यक है ।
*तो कुछ नेताओं की प्रतिक्रिया इस प्रकार हो सकती है ।
*केजरीवाल-* 😠
मोदी ने साबुन कम्पनियों से रुपये लिये हैं !
*राहुल गाँधी-* 😤
मोदीजी गरीबों का साबुन खर्च करवाना चाहते हैं !
*ओवैसी-* 👹
मैं हाथ साबुन से नहीं धोऊँगा । ऐसा संविधान में कहीं नहीं लिखा है , मेरे
गर्दन पर चाकू भी रखोगे तब भी नहीं !
*मायावती-* 😁
दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए केवल हफ्ते में एक बार हाथ साबुन से धोने का !
*कपिल सिब्बल-* 😏
शौचालय मेरा , शौच मेरी , हाथ मेरा , मैं क्यों धोऊँ ?
*मुलायम-* 😧
मेरे होते हुए U.P. वालों को हाथ धोने की जरूरत नहीं है ! कोई माई का लाल ऐसा नहीं करा सकता है !
*गिरिराज-*😌
जो साबुन से हाथ नहीं धोना चाहते वे पाकिस्तान चले जायें !
और
*मुकेश अंबानी-*😎
"स्वस्थ राष्ट्र के स्नान की शुरुआत , जिओ साबुन के साथ ।"
'एक साबुन पर 500 MB 4 जी डाटा फ्री।'
😂😂😂😂😂😂😝😜😜
4.
*अब ना JiO चलेगा और ना चलेगा FoGG
.
.
*अब लू चलेंगी लू .. 🌬🤣🤣😂😂🤣😂🤣😝😝😝☀☄☄🔥🔥🔥🔥
5.
त्यौहार तो कुँवारे मनाते है...😊
.
.
.
.
शादी शुदा तो बस अपनी बीवियाँ मनाते रहते हैं...😜😜😜
.😎😎
एक चीज़ जो कभी भी बीवी की
नहीं हो सकती......
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
😏😐“गलती”😐😏
😜😜😜
6.
गरमी शुरु हो रही है
शादी शुदा मर्दो के लिए एक सलाह
जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो,
तो उसे भर कर ही वापस रखो,
वरना लैक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा और
पता नहीं किस बोतल पर खत्म होगा।
😛😜😝😂
🙏जन हित मे जारी.🙏
7.
white money = कमाना मुश्किल
black money = छुपाना मुश्किल
pink money = छुट्टा कराना मुश्किल..
ब्याज पे देने से वापिस आना मुश्किल 😜😜
😃
: पहले tv पर अमिताभ बच्चन खेलते थे *"कौन बनेगा करोड़पति"* ,
अब मोदी जी खेल रहे हैं *"कैसे बचेगा करोड़पति"* ।
😂😃😎😝